TRPDESK.पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सभी रेंज आईजी और पुलिस अधीक्षकों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने कहा है। डीजीपी अवस्थी कहा कि“लॉक डाउन का पालन कराते समय पुलिस अपना मानवीय चेहरा बनाये रखे। आम नागरिकों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार जैसी घटनाए नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसी कोई भी घटना हुई तो उस क्षेत्र के एएसपी,सीएसपी, पुलिस आरआई इसके लिये जिम्मेदार होंगे।”

बीते दिनों बिलासपुर में एक टीआई द्वारा पेट्रोल पंप सेल्समैन को पीटने की खबर सामने आने के बाद डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है। डीजीपी ने कहा कि “लॉक डाऊन का कुछ जिलों के कस्बों में सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है। इसके लिए राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी फिक्स पिकेट एवं पेट्रोलिंग आदि में इस प्रकार लगायेे कि इस लॉक डाऊन का सख्ती से पालन कराया जा सके। आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, पानी, बिजली, मेडिकल स्टोर्स, राशन दुकान, सब्जी एवं फल दुकान आदि आवश्यक सेवाओं की सुविधा नागरिकों को मिलती रहे। कुछ लोग आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति एवं आपूर्ति की आड़ में अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूम रहे हैं। इसके अलावा बहुत से स्वयंसेवी संगठन/वालेंटियर्स आदि समूह में घूम रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। यह भी ध्यान रखा जाये कि लोग इन आवश्यकताओं की पूर्ति अपने निकटम दुकानों से ही करें, पूरे शहर में घूमते हुए न पाये जाएं।”

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।