रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से जम्मू-कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूरों (migrant workers)के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

लाॅकडाउन के कारण जम्मू-कश्मीर में छत्तीसगढ़ के एक हजार मजदूर फंसे होने की सूचना बुधवार सुबह प्राप्त हुई। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश (Bhupesh Baghel) बघेल ने तत्काल श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा को इन मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। जिस पर श्रम विभाग के सचिव बोरा ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीव्हीआर सुब्रमण्यम से बात की और छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था का अनुरोध किया, जिस पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ के फंसे इन एक हजार श्रमिकों के ठहरने-भोजन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गई है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net