जम्मू, जेएनएन। पाकिसनी सेना ने एक बार फिर गोलीबारी की, यह पूरी दुनिया कोरोना से निपटारा पाने के लिए लड़ रहा है,वहीं पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना और नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। गत वीरवार को ही भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन सैनिकों की मौत और दो के घायल होने से तिलमिलाए और पाकिसनी सेना ने आज एक बार फिर राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की। इस गोलाबारी में छह जवानों के घायल होने की सूचना है।

हालांकि इसके बावजूद भारत के बहादुर जवान पाकिस्तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चली इस गोलाबारी में पाकिस्तानी चौकियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। क्योंकि उसके बाद से पाकिस्तानी सेना ने एकाएक गोलाबारी बंद कर दी।

हीरानगर में गोलाबारी : पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के मनयारी-पानसर गांव के बीच बुधवार रातभर भारी गोलीबारी की। पाकिस्तान ने बीका चक क्षेत्र से दर्जनों मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इस दौरान भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ। गोलीबारी का बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इस क्षेत्र में पाकिस्तान पिछले सात माह से लगातार गोलीबारी कर रहा है, जिससे अब गेहूं की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है।

पाक सेना ने फिर दागे गोले, तीन मकान ...

घुसपैठियों की तलाश के लिए सेना ने उतारे खोजी कुत्ते: जिला कुपवाड़ा में खराब मौसम के बावजूद नियंत्रण रेखा पर लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी सेना ने घुसपैठियों के खिलाफ अभियान को जारी रखा। घुसपैठियों का पता लगाने के लिए सेना खोजी कुत्तों की मदद भी ले रही है। इसी बीच, सेना ने एलओसी से वादी के भीतरी इलाकों में दाखिल होने वाले रास्तों पर विशेष नाके स्थापित कर दिए हैं। घुसपैठिए नियंत्रण रेखा पार कर करीब चार किलोमीटर आगे तक आ गए थे। स्वचालित हथियारों से लैस छह घुसपैठिए गत बुधवार को जमगुंड इलाके में घनी धुंध और हिमपात का फायदा लेकर भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे। यह इलाका रेशवारी और जुरहामा के बीच है। गुगलडार में गश्तकर रहे सेना ने घुसपैठियों को देखते आत्मसमर्पण की चेतावनी दी। आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग करते हुए वहां से वापस गुलाम कश्मीर की तरफ भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया।

गत बुधवार शाम पांच बजे आतंकियों से अंतिम गोली चली थी। उसके बाद से आतंकियों की तरफ से कोई फायर नहीं हुआ है। आतंकियों के बच निकलने के सभी रास्तों को बंद करते हुए आवूरा, कुमकाड़ी, जुरहामा, सफावाली, हयहामा समेत पूरे इलाके को घेरा है। अभियान में सेना की 41 आरआर व 57 आरआर के अलावा 160टीए और एसओजी कुपवाड़ा के जवान हिस्सा रहे हैं। जिस इलाके में आतंकी हैं वहां मौसम खराब है। इस इलाके में घना जंगल और एक नाला भी है। एहतियात बरतते हुए जवान आगे बढ़ रहे हैं। आतंकियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा या फिर मार गिराया जाएगा। यह वादी के अंदरुनी इलाकों में नहीं आ पाएंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।