नई दिल्ली। घटक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना खौफ मचा रहा है। जिससे बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन किया है, और इस क्रम में गत 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ के दिन शाम पांच बजे थाली, ताली और घंटी की ध्वनि की गूंज सुनाई दी और अब प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अपील की है 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे दीये, मोमबत्ती, टॉर्च व मोबाइल की रोशनी से पुरे भारत को जगमगाएगा।

नौ मिनट तक जगमग हो भारत: पीएम का आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को संबोधित किया साथ ही कहा कोरोना वायरस से लड़ाई में जनता के धैर्य व बरते जा रहे अनुशासन की सराहना करते हुए धन्यवाद भी कहा। इसके बाद उन्होंने 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोबाइल फ्लैशलाइट, मोमबत्ती, टॉर्च और दीये जलाने को कहा है।
निगेटिव चीजों को नष्ट करने में प्रकाश की अहम भूमिका
पूजा के समय दीपक जलाने का बड़ा महत्व है वहीं कई धर्म में मोमबत्तियां जलाई जाती हैं। वैज्ञानिक नजरिए से प्रकाश का अपना अलग महत्व है। रोशनी में गर्मी तो होती ही है साथ ही यह निगेटिव चीजों को नष्ट भी करता है जैसे बैक्टीरिया, वायरस आदि।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।