सुकमा। नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत देखने को मिला है। सुकमा जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम पोडियम सिंगा है, जो कि बड़ेसट्टी के सिगानपारा का रहने वाला था। नक्सलियों ने सिंगा का पहले अपहरण किया फिर पुलिस को सूचना देकर माओवादियों पर फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए जनअदालत में मौत की सजा दे दी।

शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। घटना देर रात की है और हत्या करने के बाद शव को गांव के पास फेंक दिया गया।

ग्रामीण की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए केरलापाल एरिया कमेटी ने पर्चा जारी किया है, जिसमें लिखा है की पोडियम सिंगा 2017 से पुलिस का मुखबिर बनकर संगठन के खिलाफ सूचना दे रहा है।

इसके एवज में पुलिस पैसा दे रही है, इसलिए 7 अप्रैल को जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी। एसपी शलभ सिन्हा ने हत्या की पुष्टि की है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।