रायपुर। कोरोना वायरस की दहशत आम के साथ खास में भी कुछ इस तरह से है कि प्रदेश के एक मंत्री ने अपने सरकारी बंगले में ही सैनिटाइजर टनल लगवा दिया है।

अब उनसे मिलने जो आएगा वो पहले सैनिटाइज होगा, उसके बाद ही वह उन तक पहुंच पाएगा। यह काम नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने किया है।

डॉ. डहरिया ने अपने शासकीय आवास सी-2 शंकर नगर में सैनेटाइजर टनल लगवाया है। इसके साथ ही खुद सैनिटाइज होकर सेनिटाइजर का उद्घाटन किया।

दरअसल मंत्री से मिलने बड़ी संख्या में लोग सरकारी बंगले पहुंचते हैं। हालांकि लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में ही हैं और लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से मुलाकात का सिलसिला शुरु हो जाएगा।

ऐसे में जो लोग उनसे मिलने पहुंचेंगे, वे पहले सैनिटाइजर टनल में सैनिटाइज होंगे। उसके बाद ही वे अंदर दाखिल हो पाएंगे, जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा कम होगा। लिहाजा मंत्री ने अपने बंगले में ही सेनिटाइजर टनल लगवा दिया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।