महासमुंद : जिले के ग्राम पंचायत आंवलाचक्का उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक के निलंबन की खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य संयोजक पर दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। दरअसल इस उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक के खिलाफ सरकारी अस्पताल में बर्तन बेचकर प्रसव करा रही महिला से सूजी माटी और मिठाई के लिए पैसे मांगने की शिकायत दर्ज की गई थी।

इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नर्स को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। आदेश में उल्लेखित है कि “मरीज के स्वजनों से सूजी माटी और मिठाई के नाम से पैसा मांगी गई है। इस प्रकार स्वास्थ्य संयोजक प्रमिला टंडन ने अपना पदीय दायित्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती है। जिससे शासन की छवि ही नहीं बल्कि जिले की छवि धूमिल हुई है। अत: स्वास्थ्य संयोजक प्रमिला टंडन को प्रभाव से निलंबित किया जाता है।”