नई दिल्ली। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साफ किया है कि 4 मई से विमान सेवा बहाल करने और इसके लिए अभी से ही बुकिंग शुरू करने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने मीडिया रिपोर्ट्स के बाद ट्वीट किया और लिखा कि अभी घरेलू या इंटरनेशल, किसी भी सेवा के लिए कोई फैसला नहीं हुआ है। विमानन कंपनियों को भी सलाह दी जाती है कि वे इस बारे में सरकार के फैसले के बाद ही कोई कदम उठाएं।
Air India opens bookings for select domestic flights May 4th 2020 onwards and International Flights June 1st, 2020 onwards pic.twitter.com/Lsz9gRLF9V
— ANI (@ANI) April 18, 2020
बता दें, कल दिन में खबर आई थी कि Air India 4 मई से कुछ चुनिंदा घरेलू उड़ानें शुरू कर रहा है और इसके लिए उसने बुकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 1 जून 2020 के बाद से शुरू होंगी और उसके लिए भी उन्हीं तारीखों की बुकिंग शुरू की जा रही है। जिसके बाद विमान सेवा की बुकिंग पर सरकार की ओर से सफाई आई है।
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारत में हवाई सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। वहीं देश भर में रेल यातायात, सड़क और हवाई परिवहन बंद कर दिए गए हैं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।