मुरादाबाद। एक तरफ पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने एक ही नाम के दो पॉजिटिव मरीजों को वापस घर भेज दिया है। जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों को वापस लाकर आइसोलेट किया गया है। वहीँ अधिकारी एक जैसे नाम की वजह से गलती मान रहे हैं, और स्थिति नियंत्रण में बता रहे हैं।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना

इंद्रा चौक निवासी युवक के 23 अप्रैल को घर में नजर आने पर पड़ोसियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटीन सेंटर में पॉजिटिव और निगेटिव लोगों की लिस्ट क्रॉस चेक की। इसमें इंद्रा चौक के अलावा पीरदाजा निवासी पॉजिटिव युवक भी घर भेजा गया था।

स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की मदद से गुरुवार को दोनों पॉजिटिव युवकों को विवेकानंद नर्सिंग सेंटर में भर्ती करा दिया। युवक एक रात अपने घर में रुके हैं। उनके परिवार के लोगों को क्वारंटीन कर दिया है।

इस वजह से हुई गड़बड़

इस बारे में सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि एक ही नाम के पॉजिटिव और निगेटिव युवक भी क्वांरटीन सेंटर में थे। कर्मचारियों की लापरवाही से निगेटिव युवकों को वहीं रोककर पॉजिटिव को घर भेज दिया।

उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में चार युवकों में दो-दो युवकों के नाम एक थे। चारों युवकों के कोरोना के सैंपल हुए थे। इनमें दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव और दो युवकों की निगेटिव आई। कर्मियों की लापरवाही से निगेटिव युवकों को रोककर पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटीन सेंटर से घर भेज दिया। गनीमत ये रही कि उनका परिवार पहले से क्वारंटाइन था, इसलिए घबराने की बात नहीं है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।