नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 24 अप्रैल, बुधवार को 47वां जन्मदिन है। मगर यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज के ही दिन 25वें जन्मदिन पर सचिन ने 131 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों के साथ 143 रन के साथ जीत भारत के नाम दर्ज कर दिया।

नाम पड़ा डेजर्ट स्ट्रॉम

22 साल पहले 1998 में शारजाह में हुए कोका कोला कप में सचिन ने एक नहीं बल्कि दो शानदार पारियां खेलकर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। उस दौरान वर्ल्ड क्रिकेट में कंगारू टीम का दबदबा था।

भारत को शारजाह में खेले गए तीन देशों के कोका कोला कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत और न्यूजीलैंड को पछाड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया से 50 ओवर में 285 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन शारजाह में रेत के तूफान की वजह से खेल करीब आधे घंटे तक रुका रहा। जिसके बाद टीम इंडिया को 46 ओवर में 276 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। रन रेट के आधार पर भारत को 46 ओवर में 237 रन बनाने की आवश्यकता थी।

एक तरफ से गिरते विकेटों के बावजूद सचिन तेंदुलकर ने एक छोर मजबूती से संभलाते हुए 131 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 143 रन की दमदार पारी खेली। मास्टर ब्लास्टर की दमदार पारी की मदद से भारत ने 46 ओवर में 250/5 का स्कोर बनाते हुए फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया।

सचिन ने इस मैच में शेन वॉर्न की गेंद पर आगे निकलकर उसे जमीन पर गिरे बिना ही जिस अंदाज में स्टैंड में पहुंचाया, उसकी बहुत चर्चा हुई थी। इसके दो दिन बाद अपने जन्मदिन 24 अप्रैल को खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल में 134 रन की दमदार पारी की मदद से भारत को खिताब जिता दिया था। शारजाह में खेली गई इन शानदार पारियों की वजह से सचिन डेजर्ट स्‍ट्रॉर्म भी कहा जाता है।

उनके नाम पर है रिकॉर्डों की झड़ी

क्रिकेट जगत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब बल्ला लेकर खड़े हो जाते हैं तो उनके पीछे रिकॉर्ड की झड़ी लग जाती है। भले ही सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो मगर आज भी क्रिकेट सचिन से दूर नहीं हुआ है। अपनी बल्लेबाजी से बॉलरों को मैदान के अलावा सपनों में दराने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 के दिन 1 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क राणाडे रोड स्थित निर्मल नर्सिंग होम में हुआ था। बचपन से क्रिकेट का शौक रखने वाले सचिन ने क्रिकेट के 24 सालों में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिन्हें तोड़ना हर क्रिकेटर का सपना है।

आइए जानें क्रिकेट जगत के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम रिकॉर्डस…..

1. बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर ने 344 मैचों में 48.29 की शानदार औसत से सर्वाधिक 15310 रन बनाए।

2. निचले क्रम पर 119 मैचों में 33 की औसत से 3116 रन उनके नाम पर दर्ज है।

3. सचिन ने वनडे करियर के कुल 49 में से 45 शतक ओपनिंग करते हुए ठोके।

4. वनडे में उनका पहला शतक ओपनिंग करते हुए आया। यह उनके करियर 79वां मैच था।

5. 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड

6. टेस्ट मैचों में 15921 रन का रिकॉर्ड

7. टेस्ट क्रिकेट में इंडिया की ओर से 6 दोहरे शतक का रिकॉर्ड।

8. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 51 शतक।

9. शतकों के अलावा 68 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड।

10. टेस्ट क्रिकेट में 53.78 का शानदार औसत।

11. टेस्ट मैच में 4थे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44.83 की औसत से 13,492 रन का रिकॉर्ड।

12. वनडे में 463 मुकाबले खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी।

13. वनडे में 18426 रन का रिकॉर्ड।

14. वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक का रिकॉर्ड।

15. वनडे में सबसे ज्यादा 96 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड।

16. वर्ल्ड कप में 2278 रन बनाने का रिकॉर्ड।

17. साल 2003 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा 673 रन।

18. वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 3277 रन।

19. वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 3133 रन।

20. वनडे में सबसे पहले दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज।

21. 62 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड।

22. 15 बार मैन ऑफ द सिरीज़ अवॉर्ड।

23. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक बनाने का रिकॉर्ड।

24. 7 बार एक ही साल में 1000 से ज्यादा रन।

25. 24 साल तक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड।

26. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक (टेस्ट वनडे मिलाकर) बनाने का रिकॉर्ड।

27. बल्लेबाजी के साथ अपनी गेंदबाजी से 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड।

28. स्कूल क्रिकेट में 664 रन की साझेदारी करने का रिकॉर्ड कांबली के साथ।

29. 6 वर्ल्डकप खेलने का रिकॉर्ड।

30. लंबे समय तक ICC की रैंकिंग में नंबर वन बने रहने का रिकॉर्ड।

31. एक साल में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी सचिन ही हैं।

32. सबसे ज्यादा चौके (2016) लगाने वाले बल्लेबाज।

33. लगातार 185 वनडे खेलने वाले बल्लेबाज।

34. 26 बार गांगुली के साथ वनडे में शतकीय साझेदारी।

35. 90 मैदानों पर अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले अकेले क्रिकेटर।

36. टेस्ट मैच खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ सेंचुरी बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज।

37. वनडे में 15000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी।

38. टेस्ट क्रिकेट में 20 बार 150 या इससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज।

39. 6 बार टेस्ट में एक साल में ही 1000 से ज्यादा रन दर्ज करने का रिकॉर्ड।

40. 17 साल 197 दिन की उम्र में भारत की ओर से शतक जड़ने का रिकॉर्ड।

41. टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ के साथ 19 बार शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड।

42. साउथ अफ्रीका में 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड।

43. टेस्ट के 51 शतकों में से 29 शतक देश के बाहर जड़े।

44. 20 साल की उम्र तक 5 टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड

45. सचिन 27 बार नर्वस नाइंटीज का भी शिकार हुए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।