मुंबई। कोरोना से बुरी तरह जूझ रही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को बचाने मेयर किशोरी पेडणेकर नर्स की ड्रेस में देखी गईं। मेयर किशोरी पेडणेकर पेश से नर्स रही हैं, ऐसे में वह मुश्किल हालात में मुंबई को बचाने के लिए अस्पताल में पहुंचीं। मुंबई में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच किशोरी पेडणेकर ने स्वास्थ्यकर्मियों को हौसला देने के लिए यह कदम उठाया है।
मुंबई को कोरोना से बचाने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कमर कस ली है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में मेडिकल स्टाफ पर काम का तनाव ज्यादा है। नर्स की पढ़ाई कर रही छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए मुंबई की मेयर खुद नर्स के कपड़ों में बीएमसी के नायर अस्पताल में पहुंचीं। नायर अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स कर रही सेकंड और थर्ड इयर की छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए मेयर किशोरी पेडणेकर ने लेक्चर भी लिया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।