बेंगलुरु। एक ग्राहक के लिए शराब खरीदना महंगा सौदा साबित हुआ। दरअसल ग्राहक ने एकसाथ 48 लीटर शराब खरीद डाली। उसने इसके लिए 52841 का बिल भुगतान किया। इतना ही नहीं वाहवाही बटोरने के लिए बिल को सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। जिसके बाद से ग्राहक की परेशानी पोस्ट के वायरल होने के साथ बढ़ने लगी।

शराब का बिल

आबकारी विभाग ने उस ग्राहक के खिलाफ केस जर्ज किया है। सोमवार को जब शराब की दुकानें खुलीं तो मदिरा प्रेमियों का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। कर्नाटक के एक अनिज गज्जी ने 52800 रु की शराब खरीदी। उसने एल्कोहल खरीदने के बादद बिल सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई। जिसके बाद दुकानदार और अनिल गज्जी की मुसीबत बढ़ गई।

जैसे ही इसकी जानकारी आबकारी विभाग को मिली विभाग ने ग्राहक और दुकानदार दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।  किया है। जब अधिकारियों ने दुकान के मालिक से जानकारी ली तो दुकानदार ने बताया कि शराब आठ लोगों के समूह ने खरीदा था। मगर भुगतान एक ही कार्ड से किया गया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।