रायपुर। रविवार को रायपुर एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। शहर के चंगोरा भाटा इलाके में संक्रमित मिलने की वजह से इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कलेक्टर ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया।
प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि काली मंदिर, ज्वेलर्स दुकान, अमन हरी विला, छूगानी प्राइड मेन गेट, पार्षद निवास छगन चौबे, कान्हा प्रोविजन स्टोर, मेन एंट्री मैना रेस्टोरेंट न्यू चंगोराभाठा बाजार को सील किया जा रहा है।


हर गली में बैरीकैडिंग


हर गली में बांस से पुलिस ने बैरीकैडिंग की है, हर आने-जाने वाले का ब्यौरा रखा जा रहा है।
हर गली में बांस से पुलिस ने बैरीकैडिंग की है, हर आने-जाने वाले का ब्यौरा रखा जा रहा है।
कंटेनमेंट जोन में पुलिस अधिकारी, मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले सभी व्यक्तियों का विवरण एक रजिस्टर में दर्ज होगा। https://youtu.be/Rvx3MqebymA

सिर्फ मेडिकल एमरजेंसी में ही बाहर जाने की अनुमति

लोगों को सिर्फ मेडिकल एमरजेंसी में ही बाहर जाने की अनुमति होगी। जरुरी चीजों की होम डिलवरी का बंदोबस्त प्रशासन कर रहा है। इस इलाके में सेनिटाईजेशन, आवश्यक वस्तु की आपूर्ति का जिम्मा नगर निगम के जोन आयुक्त को दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल जांच, पीपीई किट वगैरह का जिम्मा संभालेगा। नए आदेश तक यह इलाका कंटेनमेंट जोन ही रहेगा।