रायपुर। रविवार 31 मई को लॉकडाउन 4.0 खत्म हो गया है। 1 जून से अनलॉक-1 शुरू होगा। अनलॉक-1 में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अंतर्राज्यीय परिवहन की छूट, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट सहित अन्य जरूरी चीजों को खोलने की इजाजत होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल इन पर प्रतिबंध जारी रहेगा। केंद्र सरकार ने ई-पास की जरूरतों को हटा दिया है, लेकिन प्रदेश में बिना ई-पास के दूसरे राज्यों में जाने पर प्रतिबंध रहेगा।


राज्य सरकार ने अंतर्राज्यीय परिवहन पर अभी बैन बरकरार रखा है। जीएडी की तरफ से सचिव कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है है कि अंतर्राज्यीय परिवहन पर फिलहाल प्रतिबंध जारी रहेगा, हालांकि ई-पास के जरिये दूसरे प्रदेशों में जाने की इजाजत होगी।
उसी तरह अंतर्जिला परिवहन के बारे मं भी ई-पास होने पर आने-जाने की अनुमति होगी।
7 जून तक सभी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व स्टेडियम को बंद रखा जायेगा।
सार्वजनिक पार्क भी 7 जून तक नहीं खोले जायेंगे
राज्य के भीतर व अंतर्राज्यीय बस सेवा को लेकर राज्य सरकार विचार कर रही है, जिसे लेकर परिवहन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया जायेगा।
क्लब-बार और रेस्टोरेंट को 7 जून तक बंद रखा जायेगा।
कंटेनमेंट जोन के लिए सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी जायेगी।