नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच कल यानी शनिवार को दोनों देश के सैन्य कमांडरों की बातचीत होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, सैन्य कमांडरों की यह चीन के मोल्दो में कल सुबह होगी, जो कि लद्दाख सेक्टर के चुशुल के सामने स्थित है।
भारत की तरफ से इस बातचीत में 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह चीनी मेजर जनरल लियू लिन के साथ चर्चा करेंगे, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दक्षिण झिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर विवाद को शांत करने की कोशिश की जाएगी।