नई दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और सोमवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए । संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है। वहीं महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात में चार ऐसे राज्य है जहां पर कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। कोविड के 214345 केस सिर्फ इन चार राज्यों में पाए गए हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3390 नए मामले दर्ज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3390 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गई है।

चौथे स्थान पर गुजरात

देश का पश्चिमी राज्य गुजरात कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में चौथे स्थान पर है। गुजरात में अब तक 23,544 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1477 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 16,325 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

इसके साथ ही अगर दिल्ली की बात करें तो वहां पर हालत सामान्य होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41,182 और मृतकों का आंकड़ा 1327 हो गया है जबकि 15,823 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net