रायपुर। Corona Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में कोरोना हॉट स्पॉट ( Corona Hotspot ) बन चुके राजधानी में संक्रमण का नया ठिकाना अमलीडीह बना है। शहर में सबसे ज्यादा केस यहीं से अब सामने आए हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 1 से 10 सितंबर के बीच रायपुर में 7525 संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले अमलीडीह से 321 मरीज शामिल हैं। वहीं मंत्रालय रजिस्ट्रार सहित पूरे स्टाफ पॉजीटिव मिला है।

10 दिन में शहर के टॉप-10 स्थान, यहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव

  • अमलीडीह: 321
  • शंकर नगर: 293
  • अवंति विहार: 249
  • पचपेड़ी नाका: 210
  • तेलीबांधा: 194
  • देवेंद्र नगर: 190
  • कटोरा तालाब: 181
  • डगनिया: 179
  • मोवा: 165
  • सड्‌डू दलदल सिवनी: 147

11 से 13 सितंबर तक बोर्ड ऑफिस हुआ बंद

माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ ( Board of Secondary Education Chhattisgarh ) के सचिव वीके गोयल पॉजेटिव मिले हैं। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। वीके गोयल ओपन स्कूल के भी सचिव हैं। संयुक्त संचालक एसके भारद्वाज भी संक्रमित हैं। इसके चलते दोनों ऑफिस 11 से 13 सितंबर तक बंद कर दिये गए हैं। इसके पहले राज्य ओपन स्कूल के अकाउंट ऑफिसर प्रदीप गुप्ता की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें

Corona India : देश में Covid 19 का आंकड़ा 47 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 94372 नए केस

रायपुर में 12 हजार के करीब एक्टिव केस, 223 की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना ( Corona in Chhattisgarh ) के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर से आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुवार को ही 672 मरीज मिले हैं। इसके बाद आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। अब तक 19525 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 11850 एक्टिव केस हैं। 223 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 7452 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

इसे भी पढ़ें

ब्रेकिंग: गृह मंत्री अमित शाह फिर AIIMS में हुए भर्ती, सांस लेने में हो रही थी परेशानी, 12 दिन पहले ही हुए थे डिस्चार्ज

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।