नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने 21 सितंबर से 20 जोड़ी ‘क्लोन’ ट्रेनें (40 Clone special trains) चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन कल यानि 19 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

रेलवे (Ministry of Railways) के मुताबिक, यात्री क्लोन स्पेशल ट्रेनों में दस दिन पहले रिजर्वेशन करा सकेंगे। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह ने बताया कि 19 सितंबर सुबह आठ बजे से क्लोन स्पेशल ट्रेनों (Clone special trains) में टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। यात्री बुकिंग काउंटर या आनलाइन क्लोन ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट ले सकते हैं। बता दे इससे पहले ही रेलवे ने 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था।

कहां-कहां चलेंगी ट्रेनें?

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने लिस्ट जारी कर ट्विटर पर लिखा है, यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए, रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने 21.09.2020 से 20 जोड़ी “क्लोन” स्पेशल ट्रेनें (Clone special trains) चलाने का निर्णय लिया है। ये क्लोन ट्रेनें अधिसूचित समय पर चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए एआरपी 10 दिनों का होगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi Newsके अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net