रायपुर। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में थोड़ी कमी तो जरूर आई है। लेकिन रायपुर में रफ्तार बरकरार है। प्रदेश में दो दिनों से मिल से 38 सौ से अधिक केस के बाद शनिवार को 2617 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 1176 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। शनिवार को 513 मरीजों ने होम आइसोलेशन कम्पलीट किया है। 19 मरीजों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि प्रदेश में एक्टिव केस 37489 पहुंच चुके हैं। 664 मरीजों की मौत हुई है। आज रायपुर जिले से 780 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह दुर्ग  से 323, राजनांदगांव से 196, महासमुंद से 184, धमतरी व रायगढ़ से 116-116, सुकमा से 110, दंतेवाड़ा से 106, बालोद से 98, बिलासपुर से 97, सरगुजा से 72, मुंगेली से 60, जांजगीर-चांपा से 57, गरियाबंद से 53, कोरबा से 37, बस्तर से 36, नारायणपुर से 33, सूरजपुर से 31, बलरामपुर से 30, बलौदाबाजार से 25, बेमेतरा से 21, कोरिया से 17, कबीरधाम से 15, अन्य राज्य से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।