नेशनल डेस्क। बाजार ने आज तेजी का सिक्सर ( Sensex Nifty ) लगाया है। अमेरिका में अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए नए राहत उपायों की उम्मीदें पुन कायम होने से गुरुवार को कारोबार के दौरान अधिकांश एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली। घरेलू बाजार पर भी इसका असर पड़ा और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह बढ़त पर बंद हुआ। यह लगातार छठे कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स-निफ्टी ( Sensex Nifty ) मजबूती के साथ बंद हुए हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 291.75 अंक ऊपर 40148.86 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ( Sensex Nifty) 0.82 फीसदी (95.75 अंक) की बढ़त के साथ 11834.60 के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 225 अंक यानी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 23,636.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 0.2 फीसदी बढ़कर 2,391.63 पर था। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 इस बीच 1.4 फीसदी उछलकर 6,119.20 पर पहुंच गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.8 फीसदी गिरकर 24,048.48 पर आ गया। चीन के शंघाई कंपोजिट में सार्वजनिक अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा। बुधवार को अमेरिका डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 28,303.46 अंक पर और नैसडैक 1.9 फीसदी चढ़कर 11,364.60 अंक पर रहा था।

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज विप्रो, सिप्ला, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर बंद हुई। वहीं गेल, ओएनजीसी, आईटीसी, इचर मोटर्स और एल एंड टी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी और मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक शामिल हैं।

ढ़त के साथ खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 322.13 अंक यानी 0.81 फीसदी ऊपर 40201.08 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.77 फीसदी यानी 90.85 अंकों की बढ़त के साथ 11829.70 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन लगातार पांचवे बढ़त पर बंद हुआ था बाजार

पिछले कारोबरी दिन लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 304.38 अंक ऊपर 39878.95 के स्तर पर बंद हुआ ता और निफ्टी 0.66 फीसदी (76.45 अंक) की बढ़त के साथ 11738.85 के स्तर पर बंद हुआ था।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net