Share Market :
Share Market

Share Market: शेयर बाजार में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी में आज एक तरफा तेजी देखने को मिली। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 85.35 अंकों की तेजी के साथ 63,228 अंकों पर क्लोज हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक स्टॉकचेंज का निफ्टी 40 अंकों के उछाल के साथ 18,755 अंकों पर बंद हुआ है। आज के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 86000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है। Stock Market Closing

सेक्टर का हाल
आज के कारोबार में ऑटो, एफएणसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए। जबकि बैंकिंग आईटी, फार्मा, मीडिया सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है। आज के ट्रेड में निफ्टी मिड कैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई 34,870 को छूने में कामयाब रहा। इंडेक्स 34,833 अंकों पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयर तेजी के साथ तो 14 नीचे गिरकर बंद हुए। जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex63,209.2863,274.0363,013.510.10%
BSE SmallCap32,005.4432,048.8131,929.280.40%
India VIX11.1611.3710.630.47%
NIFTY Midcap 10034,833.3034,870.2034,737.250.21%
NIFTY Smallcap 10010,620.3510,654.8010,612.750.12%
NIfty smallcap 504,775.754,810.154,769.45-0.42%
Nifty 10018,705.2518,719.5018,644.750.20%
Nifty 2009,888.609,895.759,857.300.20%
Nifty 5018,755.9018,769.7018,690.000.21%

चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
आज के कारोबार में टाटा स्टील 2.39 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.49 फीसदी, पावर ग्रिड 1.42 फीसदी, रिलायंस 1.28 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि इंडसइंड बैंक 0.98 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.98 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.88 फीसदी, भारती एयरटेल 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।