रायपुर/मरवाही। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. केके ध्रुव भी इसी दिन नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह 15 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे।

बता दें कि प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुके इस सीट को जीतने के लिए तीनों दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा जहां बदलाव की उम्मीद में पसीना बहा रहे हैं। वहीं, जोगी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक स्व. अजीत जोगी की साख को बचाने और लोगों की सहानुभूति को वोट में बदलने गली मुहल्लों में घर- घर दस्तक दे रही है।

नामांकन के बहाने शक्ति-प्रदर्शन की तैयारी

भाजपा, कांग्रेस के साथ ही जोगी कांग्रेस भी नामांकन के दिन शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. ध्रुव के नामांकन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

वहीं, भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ ही पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ, जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नामांकन में कोटा विधायक रेणु जोगी, विधायक धर्मजीत सिंह व अन्य विधायकों के अलावा पूर्व विधायक आरके राय भी मौजूद रहेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।