रायपुर। छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बड़ी पहल की है। बलरामपुर में दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची के घर गए और परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ जिले के कलेक्टर, एसपी और मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम भी साथ थे।

मंत्री टीएस सिंहदेव ने बच्ची के पिता से कहा कि आपकी बेटी जितना पढ़ना चाहे उसकी पढ़ाई का पूरा जिम्मा सरकार उठाएगी। वो चाहे तो रायपुर आकर पढ़ाई कर सकती, वहां भी व्यवस्था सरकार कर देगी। उसकी शादी का खर्च भी सरकार उठाएगी। मंत्री सिंहदेव ने कलेक्टर से कहा कि बच्ची के पिता को 3 एकड़ जमीन का पट्टा वन अधिकार अधिनियम के तहत दिया जाए।
बच्ची को अगवा कर ले गए थे जंगल
लगभग 15 दिन पहले नाबालिग को नशीली गोलियां खिलाकर छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया था। किशोरी द्वारा चाइल्ड लाइन को दिए बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। मामले में पुलिस ने जयप्रकाश अगरिया और घनश्याम नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है।
नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार के खिलाफ भाजपा ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी के सामने विरोध दर्ज कराते हुए गांधी जयंती मनाई थी। पुलिस पर मामला दबाने और पीड़िता की मेडिकल जांच में देरी का आरोप है। इसी मामले में मंत्री शिव डहरिया के बिगड़े बोल भी सामने आए जिसमें उन्होंने कहा कि यहां की घटना छोटी है, हाथरस पर भाजपा चुप है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।