टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने 2 सेट में नामांकन जमा किया है, पहले सेट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे। वहीं दूसरे सेट में मंत्री जयसिंह अग्रवाल और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत मौजूद रहीं।
ऋचा जोगी ने भी भरा पर्चा
इधर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के अध्यक्ष अमित जोगी के साथ उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने भी पर्चा भरा है। खास बात यह है कि एक दिन पहले ही ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को निरस्त करने की खबरें सामने आई थीं।

नामांकन दाखिल करने के पहले पिता की समाधि पर पहुंचे
जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी तय समय के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे पिता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की समाधि पर पहुंचे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद पत्नी ऋचा जोगी और मां व कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी के साथ नामांकन पत्र जमा करने के लिए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। यहां पर पति-पत्नी दोनों ने ही अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
अमित जोगी बोले- जानबूझकर खेली जा रही आंख-मिचौली
ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को निलंबित किए जाने को लेकर अमित जोगी ने कहा, जानबूझकर आंख-मिचौली खेली जा रही है। मुंगेली जिला जाति सत्यापन समिति ने पत्नी ऋचा जोगी का प्रमाणपत्र निलंबित कर दिया है। ऐसे किसी आदेश की जानकारी उनके पास न तो डाक से और न ही ईमेल से भेजी गई है। पता है कि बिना गुण-दोष का आदेश कोर्ट में एक सेकंड भी नहीं टिकेगा।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हंसी के पात्र बन जाएं
वहीं, जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए जाति प्रमाणपत्र मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, भूपेश बघेल जी, ये पब्लिक है, ये सब जानती है। आप खुद ही से अकेले कुश्ती लड़ते रहेंगे तो कोई नहीं जीतेगा। सब आप पर हंसेंगे और मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हंसी के पात्र बन जाएं।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।
छत्तीसगढ़, टीआरपी, द रूरल प्रेस, हिंदी समाचार,, Chhattisgarh, TRP, The Rural Press, Hindi News, Corona virus, lockdown, labor census, central government