टीआरपी न्यूज़। रविवार को दुबई इंटरनैशनल मैदान पर पहली बार ऐसा हुआ जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में निकला। लेकिन इस बीच दूसरे Super Over के दौरान कुछ कंफ्यूजन भी देखा गया। आखिर पहली बार ऐसा हुआ था और नियमों को लेकर खिलाड़ियों में थोड़ा असमंजस जरूर था। तो चलिए, जानते हैं कि इस बारे में आईसीसी के नियम क्या कहते हैं-

क्या हैं नियम

  • ICC के नए नियम के मुताबिक अगर Super Over भी टाई रहता है तो नतीजा नहीं निकलने तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे।
  • सामान्य परिस्थितियों में अगला सुपर ओवर शुरू होने में पांच मिनट से अधिक का ब्रेक नहीं होना चाहिए।
  • पिछले सुपर ओवर में जिस टीम ने बाद में बल्लेबाजी की थी अगले सुपर ओवर में वह पहले बल्लेबाजी करेगी।
  • पिछले सुपर ओवर के लिए टीमों ने जिन गेदों को चुना था वह अगला सुपर ओवर भी उसी गेंद से फेंकेंगी।
  • फील्डिंग साइड अगला सुपर ओवर उस छोर से नहीं फेंक सकती जिस छोर से उसने दूसरा सुपर ओवर फेंका था। यानी इस बार ओवर दूसरे छोर से फेंका जाएगा।
  • पिछले सुपर ओवर में जो बल्लेबाज आउट हो गया है वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकता।
  • जिस बोलर ने पहले सुपर ओवर फेंक लिया है वह अगला सुपर ओवर नहीं फेंक सकता।
  • सभी प्लेइंग कंडीशन वैसी ही रहेंगी जैसी पिछले सुपर ओवर में थीं।
  • जिन परिस्थितियों में टाली न जा सकने वाली परिस्थितियां हों जिनकी वजह से असीमित सुपर ओवर नहीं हो सकते, जैसे कि डबल हेडर आदि, तो घरेलू बोर्ड सीरीज शुरू होने से पहले भाग लेने वाली टीमों को संभावित सीमित ओवरों की संख्या की जानकारी देगा।

कैसा रहा मैच

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले का नतीजा अब कुछ इसी तरह से निकला। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने भी यही स्कोर बनाया। इसके बाद मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर में सिर्फ 5 रन दिए। इसके बाद मोहम्मद शमी की धाकड़ गेंदबाजी ने रोहित और डि कॉक को 5 रन पर रोक लिया। इसके बाद शुरू हुआ दूसरा सुपर ओवर जिसमें मुंबई ने 11 रन बनाए और पंजाब ने 15 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।