रायपुर। मेकाहारा में कोरोना पॉजिटिव ( Corona Positive ) मरीजों के इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों के लिए पोस्ट कोविड केयर ओपीडी ( Post Covid Care OPD ) की शुरूआत हो गई है।

डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के मनोरोग विभाग के बाह्य रोगी कक्ष क्रमांक 341 तृतीय तल में संचालित विशेष पोस्ट कोविड केयर ओपीडी ( Post Covid Care OPD ) का समय प्रातः 8.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक है। अब तक इस ओपीडी में लगभग 30 से अधिक पोस्ट कोविड मरीज फॉलोअप के लिये आ चुके हैं।

इस नवीन चिकित्सकीय व्यवस्था की जानकारी देते हुए अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुरूप कोविड से ठीक हो चुके मरीजों के लिये पोस्ट कोविड केयर क्लीनिक की नयी व्यवस्था का संचालन शुरू किया गया है। लोगों को आने वाले ठंड के मौसम को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतनी होगी।

Post Covid Symptoms

  • शरीर के विभिन्न हिस्सों में दर्द
  • जोड़ों में दर्द की शिकायत
  • कमज़ोरी लगना
  • सांस संबंधी बीमारी
  • चलने-फिरने से सांस फूलने
  • दिल की धड़कन का अचानक तेज हो जाना
  • दिमागी समस्या

मरीजों को हो रहा फायदा

पोस्ट कोविड ओपीडी ( Post Covid Care OPD ) में बुधवार को सेमरिया से 54 वर्षीय मरीज कमज़ोरी, सांस फूलने, अनिद्रा और मितली की समस्या लेकर पहुंचे। मरीज ने डॉक्टरों को बताया कि कोविड जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद वे 10 अक्टूबर को भर्ती हुये थे। 20 अक्टूबर को अस्पताल से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। 20 से 27 अक्टूबर यानी सात दिन तक वे पूरी सावधानी का पालन करते हुए अपने घर में होम आइसोलेशन में रहे। उसके बाद आज ओपीडी में पहुंचे हैं। उन्होंने जो हिस्ट्री बताई उसके मुताबिक रेस्पिरेटरी मेडिसीन की डॉक्टर देबी ज्योति दास ने उनको देखा एवं जरूरी जांच की सलाह दी। इसके बाद मनोरोग विभाग के डॉक्टर ने देखा और मरीज की काउंसलिंग की।

इन डॉक्टरों की लगी ड्यूटी

कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों को डिस्चार्ज के बाद उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिसीन विभाग से डॉ. मनीष पाटिल, मनोरोग विभाग से डॉ. सुरभि दुबे, रेस्पिरेटरी मेडिसीन विभाग से डॉ. देवी ज्योति दास एवं फिजियोथेरेपी विभाग से डॉ. राहुल जैन की ड्यूटी लगी है।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ओपीडी में किस प्रकार के मरीज आएं: कोरोना का उपचार कराकर निगेटिव हो चुके मरीज।
  • क्यों आएं: फॉलोअप के लिये, यदि किसी प्रकार की तकलीफ़ हो रही हो तब।
  • कब आएं: अस्पताल से डिस्चार्ज होकर 7 दिन होम आइसोलेशन में रहने के बाद।
  • कब करा सकेंगे पंजीयन: सुबह 8 से 1 बजे। प्रतिदिन (शासकीय अवकाश को छोड़कर)।
  • कैसे पहुंचे: डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के ओपीडी गेट के पंजीयन काउंटर से पंजीयन कराकर (100 नं.) सीढ़ी या लिफ्ट के जरिये सीधे तृतीय तल में मनोरोग विभाग स्थित कक्ष क्रं. 341 में जाना है।
  • क्या साथ लाएं: कोविड ओपीडी में दिखाने के लिये मरीज अपनी डिस्चार्ज स्लिप एवं सभी पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर आएं। संभव हो तो एक परिजन साथ में अवश्य लेकर आयें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।