बोरी पर बने लोगो से रायपुर पुलिस ने सुलझा ली बूढ़ातालाब में मिली लाश की गुत्थी
रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में गुरुवार शाम बोरी में मिली लाश की गुत्थी रायपुर पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक शेख आशिक कादर उर्फ फिरोज उर्फ कनवा आशिक के सौतेले लड़के शाहरुख (19 वर्षीय) व उसके एक हरियाणवी मित्र को हिरासत में लिया है। मृतक के कादरबाड़ा, गुरुनानक चौक स्थित घर में मिली बोरी ने ही पूरा राज खोल दिया।
पुलिस ने बताया कि एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में मृतक का हाथ पैर रस्सी और साड़ी के टुकड़े से बंधा मिला जिसके गले, दाहिने आंख, सिर तथा बाएं पैर के घुटने के पास चोट के निशान थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की दो पत्नी है। बोरियाकला निवासी मृतक की दूसरी पत्नी को भी शक के आधार पर पूछताछ की जा रही है।
ऐसे मिला क्लू
इस पूरे मामले में अहम किरदार बोरी ने निभाया है। बोरी पर च्वाइस फर्नीचर का लोगो पाया गया। पुलिस ने पाया कि मृतक के घर पर फर्नीचर का काम चल रहा था। इसी दौरान घर पर काम करने वाला हरयाणवी वेल्डर बची हुई खाली बोरियों को मृतक की दूसरी पत्नी के घर पर ले जाकर रखता था।
इस हरियाणवी वेल्डर को भी मृतक के सौतेले बेटे शाहरुख ने ही बुलवाया व मृतक के घर काम पर लगवाया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि कादर तीन दिनों से लापता था। अब तक हत्या करने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।