वाशिंगटन। (US Presidential Election 2020) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हार को लेकर अब तक का सबसे बड़ा सट्टा लग चुका है। आज हो रहे मतदान पर पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है।

हालांकि इस चुनाव ( US Presidential Election 2020 ) का परिणाम आने में कुछ देर लग सकती है, लेकिन, डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप में से कौन इस चुनाव में बाजी मारकर सत्ता पर काबिज होगा इस पर दुनियाभर की नजर लगी हुई है।
अमेरिकी चुनाव में लगा रिकॉर्ड सट्टा
ब्रिटिश बैटिंग कंपनी लाडब्रोक्स कंपनी के प्रमुख मैथ्यू शैडिक की मानें तो इस बार ( US Presidential Election 2020 ) चुनाव में रिकॉर्ड सट्टा लगा है। इस बार अमेरिकी चुनाव ( US Presidential Election 2020 ) में लगे सट्टे में बिडेन की जीत की 65 फीसद जबकि ट्रंप की जीत पर करीब 35 सट्टा लगा है।
ब्रिटेन के इंटरनेट बेटफेयर एक्सचेंज की मानें तो अमेरिकी चुनाव में लगने वाला ये इतिहास का सबसे बड़ा सट्टा है। इतना ही नहीं इस बार इसमें शामिल होने वालों की मानों होड़ सी लगी है। हर कोई अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर बाजी लगाने के लिए आतुर दिखाई दे रहा है।
जो बिडेन पर ज्यादा दांव
उनका मानना है कि पूरी दुनिया में इस चुनाव के अंत तक करीब एक अरब पाउंड का सट्टा लग चुका होगा। उनका ये भी मानना है कि इन सट्टेबाजों की पहली पसंद डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बिडेन हैं। उनके नाम पर सबसे अधिक सट्टा लगाया गया है। वहीं बीते कुछ दिनों पर यदि गौर करें तो ट्रंप के जीतने की उम्मीद बढ़ी है। अमेरिकी चुनाव ( US Presidential Election 2020 ) में होने वाली ऑनलाइन सट्टेबाजी पहली बार इतनी बड़ी दिखाई दे रही है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर ने लाडब्रोक्स कोरल ग्रुप के हवाले से लिखा है कि 24 फीसद मानते हैं कि मंगलवार को मतदान के बाद ही विजेताका नाम घोषित कर दिया जाएगा, जबकि 35 फीसद बुधवार और 31 फीसद मानते हैं कि 5 नवंबर के बाद विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा।
मैथ्यू का ये भी कहना है कि पेनसिल्वेनिया का परिणाम आने में कुछ समय जरूर लग सकता है। उनकी निगाह में इस बार चुनाव पर लगा सट्टा पहले के मुकाबले कहीं अधिक बड़ा और व्यापक है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।