वॉशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ( Donald trump jr ) ने भारत का विवादित नक्शा ट्वीट किया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट कर ट्रंप समर्थक और बाइडेन समर्थक देशों को लाल और नीले रंग में दिखाया। इसमें डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने जम्‍मू-कश्मीर ( Jammu- Kashmir ) को पाकिस्तान ( Pakistan ) का हिस्सा बता दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने भारत ( India ) को भी जो बाइडेन ( Biden ) के प्रभाव वाला देश करार दिया है।

चार देशों को छोड़कर पूरे विश्व को ट्रंप का समर्थन करने वाला देश करार दिया

Donald trump jr ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग के दिन विश्व मानचित्र को ट्वीट किया। इसमें लाल रंग में ट्रंप समर्थित देशों को दिखाया गया है। जबकि नीले रंग में जो बाइडेन का समर्थन करने वाले देशों को बताया है। उन्होंने दुनिया के चार देशों को छोड़कर पूरे विश्व को ट्रंप का समर्थन करने वाला देश करार दिया है। ट्रंप जूनियर ने जिन देशों को बाइडेन समर्थक बताया है उनमें भारत, चीन, मेक्सिको और लाबेरिया शामिल हैं।

पाकिस्तान-ईरान-रूस को बताया अपना समर्थक

Trump Junior ने पाकिस्तान, ईरान और रूस तक को अपना समर्थक देश बताया है। माना जा रहा है कि उनके इस ट्वीट को लेकर बवाल बढ़ सकता है। क्योंकि, अमेरिकी चुनाव में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के मतदाता ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।

Trump ने बताया था भारत को ‘गंदा’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की अंतिम बहस के दौरान ट्रंप ने चीन, भारत और रूस के बारे में कहा था कि ये देश अपनी गंदी हवाओं का ध्यान नहीं रख रहे हैं। बृहस्पतिवार को टेनेसी के नैशविल में बाइडेन के साथ अंतिम बहस के दौरान ट्रंप ने कहा था कि चीन को देखें, वह कितना गंदा है। रूस को देखें। भारत को देखें। वहां हवा बहुत गंदी है।

बाइडेन ( Biden ) ने साधा था ट्रंप पर निशाना

अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान ट्रंप को भारत की हवा को जहरीला बताने पर जो बाइडेन ने पलटवार किया था। जो बाइडेन ने कहा कि वह और उनकी पार्टी की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी का बेहद सम्मान करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को गंदा देश बताया है। इस तरह से अपने मित्रों के बारे में बात नहीं की जाती है और इस तरह से जलवायु परिवर्तन जैसै वैश्विक चुनौतियों का सामना भी नहीं किया जाता है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।