टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के बलौदा थाना इलाके के ठड़गाबहरा से एक स्कूली बच्चे का अपहरण कर लिया गया है। दिन दहाड़े अपहरण की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी है। मिल रही जानकारी के अनुसार अपहर्ताओं ने बच्चे की फिरौती के लिए 5 लाख की डिमांड की है। वारदात सुबह करीब 9 बजे की बतायी जा रही है। वारदात की सूचना के बाद SP पारूल माथुर के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर अपहर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गयी है।
एसपी पारूल माथुर मौके पर पहुंची और परिजनों से बात की
घटना की सूचना मिलने के बाद खुद एसपी पारूल माथुर मौके पर पहुंची थी और परिजनों से बात की। अपहृत बच्चे का नाम अनुज बताया जा रहा है, जिसे घरवाले गुड्डू कहकर बुलाते हैं। जानकारी के मुताबिक ठड़गाबहरा में अपहरण हुए बच्चे के पिता की एक दुकान है। आज सुबह जब दो बच्चों के साथ उनकी मां दुकान पर बैठी थी, उसी दौरान बाइक सवार दो युवक पहुंचे और अनुज नाम के छोटे बच्चे को ये कहकर साथ ले गये कि उसके पापा बुला रहे हैं। काफी देर बाद जब बच्चा नहीं लौटा तो, परिजनों ने तलाश की। लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।
5 लाख रुपये फिरौती की मांग की
हालांकि इसके कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से बच्चे के पिता पर कॉल आया, जिसमें 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी। पुलिस नंबर के आधार पर जांच कर रही है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।