स्पोर्ट्स डेस्क। लगातार फैल रहे कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। आपको बता दे जहां आईसीसी और दूसरे क्रिकेट बोर्ड कोरोना वायरस को देखते हुए पूरी एहतियात बरत रहे हैं और अपने खिलाड़ियों के लगातार टेस्ट करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस गंभीर महामारी को लेकर पाकिस्तान में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, खबर ये है कि पाकिस्तान का एक घरेलू खिलाडी कोरोना संक्रमण के बावजूद मैच खेल रहा है।

जानकारी मिली है की पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है।

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज खान में कायदे आजम ट्राफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाये गये थे। उनका हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया। इसके बाद ही उनकी जगह सबस्टि्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की।

इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गये थे क्योंकि सभी छह टीमें एक ही होटल में ठहरी थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण नेगेटिव आया है और वे शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिये तैयार हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें।एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net