टीआरपी न्यूज़। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) के एक वरिष्ठ अधिकारी के भोपाल स्थित आवास पर छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ आय से 4.68 करोड़ रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है।

शक के दायरे में आ गए थे

मध्य प्रदेश के भोपाल में State Bank of India के स्थानीय प्रधान कार्यालय (एलएचओ) के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक एके जैन ने एक अप्रैल, 2017 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खाते में कथित रूप से लगभग दो करोड़ 51 लाख रुपये नकद जमा कराए थे। इसके बाद ही वह शक के दायरे में आ गए थे।

आय से 468.45 लाख रुपये की अधिक की संपत्ति का आरोप

सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने एक बयान में बताया कि आरोपी पर अपने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक करीब 468.45 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। अधिकारी के अनुसार, उक्त अवधि के आखिर में जैन और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में 6.98 करोड़ रुपये थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा उनके पास तीन अचल संपत्ति होने की भी जानकारी मिली है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।