नई दिल्ली। (corona global epidemic) दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। कोरोना मामलों की निगरानी करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार शाम को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5.03 करोड़ हो गए हैं।
वहीं, रविवार शाम तक दुनियाभर में 12,58,235 लोगों की मौत हो चुकी थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि वैश्विक स्तर पर महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3.56 करोड़ हो गई है। जबकि, रविवार शाम तक सक्रिय मामलों की संख्या 13,507,490 थी। वर्तमान में, मामलों में उछाल बड़े पैमाने पर अमेरिका और यूरोपीय देशों देखा जा रहा है, जो संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर की चपेट में हैं।
अमेरिका में शनिवार को 24 घंटे में लगातार आठवें दिन एक लाख से अधिक संक्रमित सामने आए हैं। ब्रिटेन में शनिवार को 24,957 मामले सामने आए और 413 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि फ्रांस में 86,852 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 304 लोगों की मौत हुई।
इनके साथ ही फ्रांस में कुल मामले 17,48,705 पार हो चुके हैं और कुल मौतों की संख्या 40,169 पार हो गई है। फ्रांस में रिपोर्ट किए गए 86,852 मामलों में कुछ पुराने मामले भी हैं, जिनकी संख्या अपडेट की गई है।
इटली में 39,811 नए संक्रमित पाए गए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,017 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6,58,505 हो गई है। जबकि रूस में 20,396 नए मामलों के साथ ही 364 नई मौतें सामने आई हैं।
Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।