पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शुक्रवार को एनडीए के नेताओं की अहम बैठक ( NDA meeting on government formation in Bihar today ) होने वाली है। जिसमें मुख्यमंत्री के लिए नीतीश कुमार के नाम पर भी मुहर लग सकती है।

बता दें कि नीतीश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था की मुख्यमंत्री पद का फैसला एनडीए की बैठक मे होगा। दूसरी ओर तेजस्वी यादव अपनी हार स्वीकारने को तैयार नहीं हैं।

उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए महागठबंधन के पुराने सहयोगियों हम ( हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ) और वीआईपी ( विकासशील इंसान पार्टी ) को अपने खेमे में आने का न्योता दिया है। इसके अलावा वे नतीजों को लेकर अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं। इसी बीच हम ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए का हिस्सा थे और रहेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।