नेशनल डेस्क। आपने नन्हे बच्चों को कहानिया, किताबें पढ़ते और सुनते काफी सुना होगा। लेकिन यहां नन्ही सी अभिजीता गुप्ता ने तो सिर्फ सात साल की उम्र में किताब लिख डाली। इस किताब का नाम ‘हैप्पीनेस आल अराउंड’ है।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दर्ज हुआ बिटिया अभिजीता गुप्ता का नाम

इस किताब के रिलीस होते ही नन्ही अभिजीत गुप्ता का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है।

अभिजीता गुप्ता ने सात साल की उम्र में वो काम कर दिखाया है, जिसे करने में किसी व्यक्ति कई साल लग जाते हैं। महज सात साल की उम्र में अभिजीता गुप्ता ने किताब लिख डाली है।

बता दें अभिजीता देश के प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय मैथिलीशरण गुप्त की पोती हैं। अभिजीता ने किताब को महज तीन महीने में लिख दिया था। यह किताब उसकी उर्वर कल्पना को दर्शाता है। अभिजाती अभी दूसरी कक्षा में पढ़ती हैं और पांच साल की उम्र से अभिजीता ने लिखना शुरू कर दिया था। अभिजीता अपने माता-पिता के साथ गाजियाबाद में रहती हैं। उनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेड हैं और माता इंजीनियर रही हैं। अभिजीता के माता-पिता का कहना है कि हर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चों के नाम से उन्हें जाना जाए और हमें यह बहुत देखने को मिल गया।

नन्ही अभिजीता सी की पहली कहानी व कविता

-अभिजीता ने अपनी पहली कहानी ‘द एलिफेंट एडवाइज’ लिखी

-उनकी पहली कविता का नाम ‘ए सनी डे’ है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।

Trusted by https://ethereumcode.net