बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड ऐक्टर सलमान ख़ान की एक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म का नाम ‘बजरंगी भाईजान’ था। सलमान खान की इस फिल्म को लगभग 5 साल हो चुके है। इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का प्यार पाया, बल्कि टिकट विंडो पर भी अच्छा खासा कलेक्शन किया।

जब भी इस फिल्म का जिक्र आता है तो मुन्नी का नाम ज़रूर लिया जाता है। यह भी कह सकते है, ‘बजरंगी भाईजान’ के किरदारों में सलमान ख़ान के बाद सबसे ज्यादा चर्चे ‘मुन्नी रही थी। मुन्नी का रियल नाम हर्षाली मल्होत्रा है।

हार्षाली ने फिल्म में एक छोटी बच्ची का किरदार निभाया था। हर्षाली का मासूम सा चेहरा, प्यारी सी मुस्कान, बिना बोले हर्षाली ने मुन्नी के रूप में अपनी एक्टिंग से सबको दिवाना बना दिया था।

अब हर्षाली मल्होत्रा अपनी नई तस्वीरें की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, जब हर्षाली ने ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया था उस वक्त वो सिर्फ सात साल की थीं, लेकिन अब वो 12 साल की हो चुकी हैं। और इन पांच सालों में हर्षाली काफी बदल गई हैं, ज़ाहिर है अब वो थोड़ी बड़ी भी हो गई हैं।

हर्षाली ने हाल ही में दीवाली के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो काफी बड़ी लग रही हैं। इन फोटोज़ में हर्षाली ने लाल रंग का सूट पहना हुआ है, कहीं वो रंगोली के पास बैठी दिख रही हैं तो कहीं वो हाथ में दीपक पकड़े दिख रही हैं। इन तस्वीरों के अलावा अगर आप हर्षाली के इंस्टाग्राम पर उनकी बाकी की तस्वीरें देखेंगे तो आपको नज़र आएगा कि हर्षाली अब एकदम बदल चुकी हैं।

देखें मुन्नी की फोटोज़

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।