बिहार। कोरोना वाइरस के साथ-साथ देशभर में मौत का मामला भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही एक खबर आ रही है बिहार के सुपौल जिले से, दरसल सुपौल में एक नवविवाहित बहू को सुसराल वालों ने महज इस बात के लिए मार दिया, क्योंकि वह मछली नहीं बना पाई।
जानकारी मिली है की ससुराल वालो ने हत्या करने के बाद महिला के शव को बोरे में बंद किया, जिसके बाद गांव के पास ही उसे नहर के पास फेंक दिया। मायके वालों को जब महिला की कोई जानकारी नहीं मिली, तो पुलिस से शिकायत की गई।
लोगों की सूचना पर पुलिस ने महिला की लाश को बरामद कर लिया। महिला की शिनाख्त के बाद पुलिस ने आरोपी पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये थे। महिला की शिनाख्त हुई, तो महिला की मौत की गुत्थी भी सुलझ गई।
बता दे मार्च 2020 में ही महिला और आरोपी पतिबेटी की शादी हुई थी। दिवाली के बाद जब मायके वाले बेटी से मिलने पहुंचे, तो वह ससुराल में नहीं मिली। सुसराल के लोगों से जब इस बारे में जानकारी की, तो वे लोग मायके वालों को गोलमोल बातों में घुमाने लगे। इसके बाद मायके वालों ने थाना रतनपुर में सुनीला देवी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसके साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की।
पति ने ऐसे की पत्नी की हत्या
पुलिस ने बीती रात आरोपी पति शिवेश कुमार और ससुर अमरेश पासवान को छापेमार कार्रवाई कर रतनपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी पति से जब पूछताछ की गई, तो उसने पत्नी की हत्या कर लाश को नदी में फेंकने की बात को स्वीकार किया है। वहीं हत्या का कारण जब पूछा गया, तो उसने बताया कि पत्नी सुनीला देवी मछली नहीं बना पाई थी, बस इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते पति को गुस्सा आ गया और उसने पत्नी की हत्या कर दी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।