नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ( Congress ) में अध्यक्ष पद को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को अब जल्द ही नया अध्यक्ष ( Congress New President ) मिल जाएगा। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ( Congress spokesperson Supriya Srinet ) ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ( Congress working committee ) ने यह तय किया है कि जल्द ही पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। जिस पर सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ( Central Election Authority ) काम कर रही है।
चुनाव डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा
राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष चुने जाने की संभावनाओं पर पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वह पार्टी में न तो कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं और न ही पूर्व अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं। सुप्रिया ने आगे कहा कि राहुल गांधी हमारे शीर्ष नेता हैं। यही वजह है कि राहुल गांधी जब भी सरकार से सवाल-जवाब करते हैं तो सरकार का कुर्सी हिल जाती है। कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसके जवाब में सुप्रिया ने कहा कि निकट भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि ‘जनवरी तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है। कांग्रेस ने इस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए इस बार बड़ा बदलाव किया है। इस बार कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव डिजिटल प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।