नई दिल्ली। दुनिया में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी नहीं सुधरे और मास्क नहीं पहना तो कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूरोपीय देशों ने पर्याप्‍त उपाय नहीं किए गए, इसके चलते यूरोपीय देशों में कोविड-19 की दूसरी लहर आई है।

डब्ल्यूएचओ के विशेष दूत डेविड नाबरो ने कहा कि अब भी वक्‍त है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए कठोर उपाय किए जाएं नहीं तो 2021 की शुरुआत में कोरोना वायरस के तीसरी लहर आ सकती है।

कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनियाभर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा। गेब्रेयसस ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह आखिरी महामारी नहीं होगी। इतिहास ने हमें सिखाया है कि महामारी जीवन का एक हिस्सा है। लेकिन, अगली बार महामारी आने पर हम सबको इसके लिए तैयार रहना होगा।

दुनियाभर में कोरोना के मामले करीब छह करोड़ के करीब

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना के मामले करीब छह करोड़ तक पहुंच गए हैं। दुनिया के 218 देशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 87 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7,375 लोगों की मौत भी हुई है। 13 नवंबर को सबसे ज्यादा 6.60 लाख केस आए थे और 19 नवंबर को सबसे ज्यादा 11,239 संक्रमितों की मौत हुई थी।

बीते दिन दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है। इसके बाद इटली, मैक्सिको, भारत, इरान, रूस, ब्रिटेन में मौत के सबसे ज्यादा केस आए।