बिजनेस डेस्क। साल 2021 के पहले दिन सोने और चांदी की कीमतों (Gold Price Today) में फिर से तेजी आई है। 1 जनवरी को सोना और चांदी महंगे ( Gold and Silver Price ) हो गए हैं। शुक्रवार को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का सोना वायदा 0.08 फीसदी चढ़कर 50,190 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

वहीं मार्च का चांदी वायदा 0.15 फीसदी बढ़कर 68,210 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। बता दें कि साल 2020 में सोना ने 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है, जबकि चांदी में 45 फीसदी रिटर्न मिला है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों को गिरावट पर सोने और चांदी में निवेशक करना चाहिए। सोने में 49,500 रुपए जबकि चांदी मं 67,500 रुपए का सपोर्ट है। कमजोरी अमेरिकी डॉलर, गोल्ड ईटीएफ में जोरदार खरीदारी के साथ मॉनेटरी और राहत पैकेज से सोने को सपोर्ट मिला है।

गुरुवार को सर्राफा बाजार में आई थी तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 235 रुपए की तेजी के साथ 49,675 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने का भाव 49,440 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 273 रुपए बढ़कर 67,983 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले दिन यह भाव 67,710 रुपए प्रति किलो था।

63 हजारी हो सकता है सोना

2021 में डमेस्टिक मार्केट (Gold rate India) में सोने का भाव 63000 प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है। आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों ने इंट्रेस्ट रेट घटाए और बड़े स्तर पर स्टिमुलस पैकेज की घोषणा की गई। रेट कट की शुरुआत 2019 की दूसरी छमाही में ही शुरू हो गई थी, जिसके कारण सोने के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ता चला गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…