टीआरपी डेस्क। कोरबा में पदस्थ एएसआई विभव तिवारी ने व्यायाम के जरिए अपना वजन 48 किलो कम किया है। करीब 8-9 माह पहले तक उनका वजन 150 किलो और कमर 53 इंच थी।

अपनी सेहत को लेकर एएसआई तिवारी संजीदा हुए। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने रोज 12 किमी पैदल चलकर और व्यायाम के जरिए अपना वजन 102 किलो और कमर 42 इंच किया है। उन्होंने वजन कम करने के दौरान नियमित वर्कआउट, सहीं खान-पान और संतुलित दिनचर्या पर ध्यान दिया।

एएसआई विभव तिवारी के पूर्व और वर्तमान स्वरूप में हुए परिवर्तन और उनके फिटनेस से आईजी रतनलाल डांगी काफी प्रभावित हुए। आईजी डांगी ने एएसआई विभव तिवारी को 2 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया।

बता दें कि आईजी रतनलाल डांगी पुलिसिंग के अलावा सोशल मीडिया में युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। उनसे ही प्रभावित होकर पुलिस विभाग के कर्मचारी व्यायाम के जरिए वजन घटा रहे हैं। पिछले दिनों एक पुलिस कर्मी द्वारा 15 किलो वजन घटाने पर भी आईजी डांगी ने उन्हें नगद इनाम दिया था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…