रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में सरकार कांग्रेस के विधायक और मंत्री ही चला रहे हैं। जबकि भाजपा के शासनकाल में तो 15 साल अधिकारियों ने सरकार को चलाया है, उस दौर में विधायक तो क्या मंत्रियों की भी नहीं चलती थी।

भूपेश बघेल ने यह बात अपने दौरे से पूर्व मीडिया से चर्चा करते हुए कही। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यह कहते हुए कटाक्ष किया था कि प्रदेश में कांग्रेस के विधायक दुखी हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इसी बयान के संदर्भ में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा के एक वाकये का जिक्र करते हुए बताया कि तब भाजपा के एक मंत्री ने सदन में कहा था कि संबंधित फाइल उनके पास नहीं है, वही फाइल एक अधिकारी के लॉकर में मिली थी। भाजपा से तो अच्छी सरकार अब चल रही है, आज राज्य में प्रजातंत्र है।
आगामी बजट के बारे में चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि फिलहाल विभागों की समीक्षा हो रही है, पुरानी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा और कौन सी नई योजना लाई जाए, इस पर भी विचार किया जा रहा है।