रायपुर। जारी कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए 26 जनवरी को लेकर राज्य सरकार गाइडलाईन जारी कर चुकी है। प्रदेश सरकार ने कोरोना गाइडलाईन के साथ-साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथियों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

सभी जगहों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई है। जारी किए गए अतिथियों की लिस्ट के मुताबिक बस्तर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण करेंगे।

मुख्य अतिथियों की लिस्ट

बालोद में अमरजीत भगत, बलौदाबाजार-भाटापारा में टीएस सिंहदेव, बलरामपुर में यूडी मिंज, बेमेतरा में विकास उपाध्याय, बीजापुर में रेखचंद जैन, बिलासपुर में उमेश अग्रवाल, दंतेवाड़ा में इंद्रशाह मंडावी, धमतरी में चंद्रदेव प्रसाद राय, दुर्ग में रविंद्र चौबे, गरियाबंद में विनोद सेवकलाल चंद्राकर, जीपीएम में जयसिंह अग्रवाल, जांजगीर चरणदास महंत ध्वजारोहण करेंगे।

वहींजशपुर में चिंतामणि महाराज, कबीरधाम में द्वारिकाधीश यादव, कांकेर में कवासी लखमा, कोंडगांव में कुंवर सिंह निषाद, कोरबा में प्रेमसाय सिंह, कोरिया में गुरुदयाल बंजारे, महासमुंद में ताम्रध्वज साहू, मुंगेली में शकुंतला साहू, नारायणपुर में गुरू रूद्र कुमार, रायगढ़ में अनिला भेड़िया, राजनांदगांव में मोहम्मद अकबर, सुकमा में शिशुपाल सोरी, सूरजपुर में रश्मि आशीष सिंह, सरगुजा में शिवकुमार डहरिया ध्वजारोहण करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net