जूनागढ़। गुजरात gujarat में 19 जनवरी से दोबारा खुले स्कूलों के first day school पहले दिन सोमवार को जूनागढ़ जिले के केशोद कस्बे में एक विद्यालय-सह-छात्रावास में की गई जांच में दसवीं और 12वीं कक्षा की 11 छात्राएं कोरोना वायरस infected corona से संक्रमित मिलीं।

जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अश्विन अजुदिया ने बताया कि स्कूल में रैपिड एंटीजन जांच के दौरान ये 11 छात्राएं संक्रमित मिलीं। इनमें तीन छात्राएं छात्रावास में रहती हैं और बाकी आठ केशोद कस्बे की निवासी हैं। अधिकारी के अनुसार किसी भी छात्रा में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें घरों में पृथक-वास में रहने को कहा गया है।

बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस महामारी के कारण नौ महीने तक बंद रहने के बाद 10वीं और 12 वीं कक्षाओं के लिए स्कूल और स्नातक तथा स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कॉलेज को खोलने का फैसला लिया था।

राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासमा ने बताया था कि छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना, उचित दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा और स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश से पहले शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…