लखनऊ। चर्चित शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) ने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब (Prophet Mohammad Sahab) के विवादित कार्टून के बाद हुई हत्याओं को लेकर बयान दिया था। मुनव्वर राना ने कहा था कि मजहब एक खतरनाक खेल है। इससे लोगों को दूर रहना चाहिए। इन दिनों सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर हंगामा चल रहा है। इस पर मुनव्वर राना ने कई अहम बातें कही हैं।

मुनव्वर राना ने कहा…

वह कहते हैं, ‘एक शेर है कि हमसायगी (पड़ोसी होने के नाते) के जोश में शोले लिपट ना जाएं, मत तापिए ये आग पड़ोसी के घर की है। हमने जब मना किया था इसी वजह से मना किया था। यह अच्छी चीज नहीं है। किसी भी धर्म के बारे में। मैंने कहा था कि यह जो आग है वह पूरे इलाके को जला देती है। आज जो हुआ है तांडव के जरिए वह भी बुरा हुआ है। तांडव के जरिए हिंदू समाज के देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है। मेरा गुस्सा इसी बात को लेकर है। यह नहीं होना चाहिए। हमारा देवता हमें सही राह पर लेकर जाता है। किसी भी देवता का मजाक नहीं उड़ाया जाना चाहिए।’

‘तांडव’ पर विनय कटियार ने कहा…

लोगों के आक्रोश को देखते हुए तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है। इस विवादित वेब सीरीज पर बजरंग दल के संस्थापक और फायर ब्रैंड नेता विनय कटियार ने कहा, ‘कलाकारों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी धार्मिक व्यक्ति की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। इन कलाकारों को हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। इस सीरीज को भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इन विवादित चीजों पर बैन लगना चाहिए। बाकी इसमें सभी दोषी हैं। कठोरतम कार्रवाई की आवश्यकता है।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…