टीआरपी डेस्क। केंद्र सरकार के बाद अब भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 124 वीं जयंती पर हावड़ा-कालका एक्सप्रेस का नाम बदलकर ‘नेताजी एक्सप्रेस’ कर दिया है। कोलकाता में नेताजी की 125 वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिसकी जानकारी रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट के ज़रिये दी। उन्होंने लिखा कि नेताजी के पराक्रम ने भारत को स्वतंत्रता और विकास के एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंचा दिया। मैं ‘नेताजी एक्सप्रेस’ की शुरुआत के साथ उनकी जयंती मनाने के लिए रोमांचित हूँ।

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का ऐलान किया। जिसकी जानकारी संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंसके ज़रिये दी। साथ ही नेताजी की जयंती पर कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी खुद हिस्सा लेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…