मुंबई। 5 employees died in Serum Institute fire पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में गुरुवार को लगी आग में पांच कर्मचारियों की मौत हो गई, पांच लोगों की मौत की पुष्टि पुणे के मेयर ने की है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है। आग नए प्लांट में लगी, जहां पर अभी वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

अदार पूनावाला ने कहा. हमें गहरा दुख, मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी गहरी संवेदना

इस हादसे पर सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हमें अभी कुछ परेशान करने वाले अपडेट मिले हैं। दुर्भाग्य से घटना में कुछ लोगों की जान गई है, हमें गहरा दुख हुआ है और मृतकों के परिवार के सदस्यों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…