नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। वहीं महामारी से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैंड सैनिटाइजर ( Hand Sanitizer ) से बच्चों की आंखों पर गहरा असर पड़ता नजर आ रहा है।

एक फ्रेंच स्टडी के मुताबिक, 2019 की तुलना में 2020 hand Sanitizer की वजह से बच्चों की आंखें खराब होने के मामलों में सात गुना बढ़ोतरी हुई है।

स्टडी में बताया गया है कि बच्चों की आंखों में गलती से छिड़काव करने से उनकी आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

साल 2020 में सार्वजनिक स्थान पर बच्चों की आंखों मे गलती से हैंड सैनिटाइजर ( Hand Sanitizer ) के छिड़काव के 63 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2019 में एक भी ऐसा मामला दर्ज नहीं किया गया था। कोरोना काल के समय hand Sanitizer के इस्तेमाल की सलाह दी गई थी, लेकिन हैंड सैनिटाइजर में 70 फीसदी अल्कोहल होता है। जो आंखों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है।

ऐसे में बड़े लोगों की निगरानी, सावधानी पूर्वक ही छोटे बच्चों को हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने देना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…