नई दिल्ली। Kisan Tractor Rally देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड को पुलिस की तरफ से सशर्त अनुमति मिल गई है। रविवार को इसकी जानकारी स्वराज इंडिया के योगेंद्र यादव ने दावा किया है कि रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जाएगी।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जवानों से गणतंत्र दिवस पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों से खबर मिली थी कि पुलिस ने तीन रास्तों पर किसानों को रैली निकालने की अनुमति दी थी।
रुट्स जो तय हुए हैं पुलिस किसानों को आपसी सहमति से
- सिंघू बार्डरः- सिंघू बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी
- टिकरी बार्डरः- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नागलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी पर चली जाएगी।
- गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…