नेशनल डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से होने वाले सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) 2021 का आयोजन 31 जनवरी को किया जाएगा। परीक्षा से पहले CBSE ने एडमिट कार्ड के साथ ही जारी कोरोना वायरस के चलते परीक्षा के लिए जरूरी दिशा- निर्देश भी जारी किए हैं। कैंडिडेट्स को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।

गाइडलाइंस का करना होगा पालन
- कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर ही आना होगा ताकि एक समय पर ज्यादा भीड़ न हो।
- रिपोर्टिंग टाइम से देरी पर पहुंचने पर उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
- एग्जाम सेंटर में पूरे समय मास्क पहनकर रखना अनिवार्य होगा।
- कैंडिडेट्स को पानी की पारदर्शी बोतल में पानी लाना होगा।
- इसके अलावा उम्मीदवारों को अपना स्वयं का हैंड सैनिटाइजर भी ले जाना होगा।
- एग्जाम हॉल में एक-दूसरे से कुछ मांगने या बदलने की इजाजत नहीं होगी।
- कैंडिडेट्स आपस में न हाथ मिला सकेंगे और न ही किसी और तरीके से एक- दूसरे को छू सकेंगे।
- एग्जाम के बाद मास्क को विधिवत तरीके से निस्तारण करना होगा।
31 जनवरी को होगी परीक्षा
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…